Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

बिजली बिलों की चिंता से मिली मुक्ति-प्रभाष कुमार जैन

  घर में लगाया सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर पैनल रायपुर। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का सीधे तौर पर लाभ आम नागरिकों ...

 

घर में लगाया सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर पैनल

रायपुर। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का सीधे तौर पर लाभ आम नागरिकों को मिल रहा है। इस योजना के तहत कुनकुरी निवासी एवं व्यवसायी श्री प्रभाष कुमार जैन ने अपने घर की बिजली जरूरतों को पूरा करने के लिए पिछले महीने ही 5 किलोवाट सोलर पैनल स्थापित कराया है। श्री जैन कहते हैं कि यह योजना आम परिवारों के लिए बड़ी मददगार है— “अब हमें भारी बिजली बिलों की चिंता नहीं रहेगी और घर में लगातार बिजली का उपयोग बिना बोझ के कर सकेंगे।”
        इस सोलर प्रणाली की कुल लागत 3.50 लाख रुपए आई, जिसमें से उन्हें शासन की ओर से 78 हज़ार रुपए की सब्सिडी प्राप्त हुई। इस आर्थिक सहायता से स्थापना की लागत में उन्हें पर्याप्त राहत मिली। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को इसके लिए धन्यवाद दिया है l 
        श्री जैन बताते हैं— “हमारे घर में हर महीने लगभग 4,000 से 5,000 रुपये तक बिजली बिल आता था। सोलर पैनल लगने के बाद आने वाले महीनों में इस खर्च से काफी हद तक राहत मिलेगी। पिछले महीने ही यह व्यवस्था लगाई गई है और अब इसका लाभ धीरे-धीरे दिखने लगा है।”
      श्री जैन ने बताया कि योजना के बारे में जानकारी ऑनलाइन प्राप्त की। पूरी प्रक्रिया सरल होने के कारण उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई।
          बता दें प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का उद्देश्य प्रत्येक परिवार को स्वच्छ, सस्ती और निरंतर बिजली उपलब्ध कराना है। जिले में भी बड़ी संख्या में लोग इस योजना का लाभ लेकर अपने बिजली खर्च में उल्लेखनीय कमी ला रहे हैं।

No comments