ग्राम दशरंगपुर, पिपरिया, कवर्धा, महाराजपुर एवं मैनपुरी के उपार्जन केन्द्रों का लिया जायजा प्रभारी सचिव ने किसानों से चर्चा कर ली धान खरी...
ग्राम दशरंगपुर, पिपरिया, कवर्धा, महाराजपुर एवं मैनपुरी के उपार्जन केन्द्रों का लिया जायजा
प्रभारी सचिव ने किसानों से चर्चा कर ली धान खरीदी व्यवस्था की जानकारी
इस दौरान प्रभारी सचिव डॉ. भारतीदासन ने किसानों से सीधे चर्चा कर उनकी समस्याओं, सुझावों और खरीदी व्यवस्था के वास्तविक अनुभवों जानकारी ली। किसानों ने बताया कि खरीदी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आ रही है और उन्हें टोकन, तौल, नमी परीक्षण तथा बारदाना उपलब्धता सहित सभी सुविधाएँ सुचारू रूप से मिल रही हैं। प्रभारी सचिव ने किसानों को विश्वास दिलाया कि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता किसान हैं और खरीदी व्यवस्था को और बेहतर एवं प्रक्रिया को बहुत सरल बनाया गया है।
प्रभारी सचिव डॉ. भारतीदासन ने आद्रतामापी मशीन से नमी मापन की प्रक्रिया, इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन की तौलाई सटीकता, धान की गुणवत्ता परीक्षण और ढेरी बनाने की पूरी प्रक्रिया का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने खरीदी की पारदर्शिता और किसानों को उपलब्ध सुविधाओं पर विशेष ध्यान देते हुए कहा कि किसान जिस दिन का टोकन कटवाएं, उसी दिन बिना किसी परेशानी के अपना धान विक्रय कर सकें, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने प्रथम एवं द्वितीय टोकन की विक्रय मात्रा की स्पष्ट जानकारी प्रत्येक किसान तक पहुँचाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि सभी केन्द्रों में ढेरी लगाकर व्यवस्थित तरीके से खरीदी की जाए, ताकि भीड़भाड़ न हो और नाप-तौल प्रक्रिया सुचारू चले।
प्रभारी सचिव ने पंजीकृत किसानों की संख्या, रकबा, अनुमानित खरीदी, बारदाना उपलब्धता, तिरपाल, कैप कव्हर, स्टेकिंग व्यवस्था, ड्नेज, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल सुविधा, बैठने की व्यवस्था, छाया शेड, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने बारदाना, कैप कव्हर, तौल प्रणाली तथा स्टेकिंग को सरकारी मानकों के अनुरूप दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कंप्यूटर ऑपरेटरों और समिति प्रबंधकों से प्राप्त प्रशिक्षण की जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त प्रशिक्षण एवं कार्यशालाएँ तुरंत आयोजित की जाएँ, ताकि तकनीकी त्रुटियाँ न्यूनतम रहें और किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी तकनीकी समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए और 'टोकन तुंहर हाथ' ऐप की सेवाओं को और मजबूत किया जाए, जिससे किसानों को टोकन समय पर और आसानी से उपलब्ध हो सके।
प्रभारी सचिव ने निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि खरीदी कार्य में किसानों को किसी भी प्रकार परेशानी नहीं होनी चाहिए। इस दौरान कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा, एसडीएम कवर्धा श्री चेतन साहू, बोड़ला श्री सागर सिंह, जिला खाद्य अधिकारी श्री सचिन मरकाम सहित अधिकारी उपस्थित थे।

No comments