Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

बिहार चुनाव में जीत के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ पहुंचे प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन

रायपुर . बिहार चुनाव में जीत के बाद भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन शुक्रवार सुबह राजधानी रायपुर पहुंचे. विमानतल पर उनके स्वागत के लिए प्र...


रायपुर
. बिहार चुनाव में जीत के बाद भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन शुक्रवार सुबह राजधानी रायपुर पहुंचे. विमानतल पर उनके स्वागत के लिए प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, मंत्री केदार कश्यप के साथ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. मीडिया से चर्चा के दौरान नितिन नबीन ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ भाषा दिवस है, छत्तीसगढ़ की जनता को बधाई देता हूं. बिहार की जीत के लिए छत्तीसगढ़वासियों का धन्यवाद. बीजेपी के सभी कार्यकर्ता, जिन्होंने बिहार चुनाव में योगदान दिया उनका भी अभिनंदन है. इस जीत का श्रेय भाजपा के कार्यकर्ताओं को जाता है. 

डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस पर

डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस को लेकर नितिन नबीन ने कहा कि छत्तीसगढ़  इतनी बड़ी बैठक को होस्ट कर रहा है. यह सब दिखाता है कि पूर्व पीएम अटल वाजपेयी ने जो छत्तीसगढ़ के निर्माण में काम किया और उसके विकास के लिए अब पीएम मोदी काम कर रहे हैं. हमने पहले ही कहा था कि हमने ही बनाया है हम ही संवारेंगे. तो हम संवारने का काम हम कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन से जिला अध्यक्षों की सूची को लेकर सवाल किया गया. उन्होंने कहा किबैठक कर आगे की रणनीति तैयार करेंगे. छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ जारी लड़ाई को लेकर नितिन नबीन ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री और पीएम मोदी का जो संकल्प है, उस पर काम चल रहा है. छत्तीसगढ़ सरकार का भी वही संकल्प है. छत्तीसगढ़ के स्वभाव के अनूकूल ही प्रदेश विकसित हो यही उद्देश्य है.

No comments