पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की यही पहचान हीरानार के ’’राकेश आर्या’’ ने लगाया रूफटॉप सोलर पावर प्लांट, कहा किफायती और फायदेमंद है सरक...
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की यही पहचान
हीरानार के ’’राकेश आर्या’’ ने लगाया रूफटॉप सोलर पावर प्लांट, कहा किफायती और फायदेमंद है सरकार की यह योजना
रायपुर । जिले में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत लाभार्थियों
की संख्या में दिनों दिन वृद्धि हो रही है। इसकी कम लागत, बिजली दरों में
कटौती, और सबसे बड़ी बात केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी
ने इसे नागरिकों को अपनाने के लिए प्रेरित किया है। इस क्रम में गीदम ब्लॉक
के अंतर्गत ग्राम हीरानार के उपभोक्ता श्री राकेश आर्या के नाम का भी
शामिल हो गया है जिन्होंने डेढ़ महीना पहले ही इस योजना का लाभ लिया है।
सोलर पैनल लगने के बाद न केवल उनके विद्युत देयकों में कमी आई है। बल्कि वे
अब ऊर्जादाता बनने की राह पर है। वे आगे बताते है कि विद्युत विभाग द्वारा
जारी विज्ञापनों और मोबाईल एप के जरिये वे इस योजना की ओर आकर्षित हुए और
इस संबंध में इसके लागत और अनुदान संबंधित अधिक से अधिक जानकारी जुटाई।
इसके साथ ही उन्होंने बैंक से इसके लिए पौने 2 लाख का लोन लिया। जो उन्हें
सरलता से मिल गया इस कार्य के लिए उन्हें केन्द्र सरकार द्वारा 78 हजार तथा
राज्य सरकार से 30 हजार रूपये की सब्सिडी प्राप्त हुई और उन्होंने 3
किलोवाट का सोलर प्लांट लगाया। पूर्व में उनके घर का मासिक बिजली बिल का
देयक 1500 से 1600 तक पहुंच जाता था। परन्तु अब सोलर पैनल लगाने के बाद
उनका बिजली बिल शून्य हो गया है। इस तरह उन्हें कम खर्च में बेहतर विद्युत
सुविधा प्राप्त हो रही है। आज उनके घर में सोलर पैनल लगने से पंखा, टीवी, कूलर के उपयोग, मोटर द्वारा
पेयजल की आपूर्ति और पर्याप्त बाधारहित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित हुई है।
उनका यह भी कहना है कि उनके द्वारा रूफटाप सोलर पावर प्लांट लगाने से उनके
पड़ोसी भी इस प्रणाली को अपने घर में स्थापित कर रहे है। उनका मानना है आम
नागरिकों को बेहतर विद्युत सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टि से यह योजना बेहद
कारगर साबित हो रही है। इसके लिए उन्होंने शासन प्रशासन को साधुवाद दिया
है।

No comments