नई दिल्ली : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने नवी मुंबई में आयोजित महिला वनडे विश्व कप के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर इति...
नई दिल्ली : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने नवी मुंबई में आयोजित महिला वनडे विश्व कप के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर इतिहास रच दिया। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहली बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। इस जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। विश्व चैंपियन टीम दिल्ली पहुंची, जहां खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया। टीम होटल ताज पैलेस में ठहरी। जैसे ही खिलाड़ी होटल पहुंचे, स्टाफ और फैन्स ने उन पर गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश की। होटल के भीतर जेमिमा रौड्रिग्स, राधा यादव और स्नेह राणा ढोल की थाप पर थिरकती नज़र आईं। खुशी और गर्व से लबरेज माहौल में हर कोई इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मना रहा था।


No comments