Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

SIR में मुंगेली जिला प्रदेश में टॉप पर… शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन करने वाले 26 बीएलओ और अभिहित अधिकारियों को कलेक्टर ने किया सम्मानित

मुंगेली। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) के तहत मतदाता सूची के डिजिटाइजेशन कार्य में मुंगेली जिला ने एक बार फिर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। ...


मुंगेली। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) के तहत मतदाता सूची के डिजिटाइजेशन कार्य में मुंगेली जिला ने एक बार फिर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन में जिला पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर है ही, इधर अब कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुन्दन कुमार ने शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने वाले 26 बीएलओ और अभिहित अधिकारियों को मनियारी सभाकक्ष में प्रशस्ति पत्र, शाल एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मान समारोह में कलेक्टर ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ से उनकी कार्ययोजना, रणनीति और क्षेत्रीय चुनौतियों पर विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता लोकतांत्रिक प्रक्रिया की रीढ़ है और डिजिटाइजेशन से मतदाता सूची की विश्वसनीयता और सुदृढ़ होती है। उन्होंने टीमों की मेहनत को जिले की उपलब्धि का आधार बताया। समारोह में बीएलओ ने अपने क्षेत्रीय अनुभव साझा किए। राजपुर की बीएलओ लक्ष्मी चौबे ने बताया कि टीमवर्क और पंचायत सचिव सहित स्थानीय स्टाफ के सहयोग से लक्ष्य आसानी से पूरा हुआ। वहीं नवागांव जैत के बीएलओ ने कहा कि अलग-अलग वार्डों में नियमित कैंप लगाए गए और फोटो संबंधी त्रुटियों को मौके पर ही अपडेट किया गया, जिससे समय पर शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन संभव हो सका।

नगरीय निकाय की तुलना में ग्रामीण क्षेत्र अग्रणी

इधर पूरे जिले में चल रहे SIR अभियान की लगातार मॉनिटरिंग कलेक्टर कुन्दन कुमार स्वयं कर रहे हैं। नियमित समीक्षा बैठक, फील्ड निरीक्षण और राजनीतिक दलों व जनप्रतिनिधियों से संवाद के माध्यम से कार्य की प्रगति पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मतदाता सूची का निष्पक्ष और पारदर्शी अद्यतन ही लोकतंत्र की मजबूती की गारंटी है। इस अभियान की सबसे खास बात यह रही कि ग्रामीण क्षेत्र की टीमों द्वारा नगरीय निकायों को पीछे छोड़ते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया जा रहा है। जिले के सभी नगरीय निकायों में से जरहागांव नगर पंचायत सबसे टॉप पर है।जहाँ लक्ष्य के अनुरूप तेजी से कार्य पूरा किया जा रहा ।

 

No comments