रायपुर । खैरागढ़, छुई खदान, गंडई जिले के ग्राम खम्हारडीह के प्रगतिशील किसान नेतराम साहू इस वर्ष अपनी उत्कृष्ट खेती और बेहतर प्रबंधन के कार...
नेतराम साहू का कहना है कि खेती में समय पर बोनी, खेत की नियमित देखभाल
और उर्वरक का संतुलित उपयोग ही उनकी निरंतर बढ़ती पैदावार का कारण है। वे
खेत को परिवार की तरह संभालते हैं और हर काम को नियमित रूप से करते हैं,
जिससे उत्पादन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
इस वर्ष खरीदी प्रक्रिया उनके लिए और सरल हो गई जब उन्होंने ‘तुहर टोकन’
मोबाइल ऐप का उपयोग किया। ऐप से समय पर टोकन मिलने से न तो इंतजार करना
पड़ा और न ही किसी भीड़ का सामना करना पड़ा। वे निर्धारित समय पर पहुँचकर
आसानी से तौल करा सके। उनका कहना है कि यह व्यवस्था किसानों के समय और
मेहनत दोनों की बचत करती है तथा खरीदी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाती है।
नेतराम साहू ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि समर्थन मूल्य
में बढ़ोतरी, खरीदी व्यवस्था का डिजिटलीकरण और किसान–हितैषी नीतियों से
किसानों का आत्मविश्वास बढ़ा है। उन्होंने बताया कि सरकार की योजनाओं का
लाभ अब सीधे खेत और परिवार के जीवन में दिखाई देने लगा है।
इसी केंद्र में ग्राम साल्हेवारा के किसान राजेश साहू ने भी 35.60 क्विंटल
धान बेचकर समर्थन मूल्य का लाभ उठाया, जिससे अन्य किसानों में भी सकारात्मक
ऊर्जा और उत्साह बढ़ा है।

No comments