Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

तड़के 4 बजे घर पहुंची रायपुर पुलिस, दूसरे राज्यों से आए 1000 लोगों से हुई पूछताछ, हिरासत में लिए गए 100 से अधिक संदिग्ध

रायपुर. पुलिस ने मंगलवार तड़के ऑपरेशन समाधान के तहत शहर के मोवा, खमतराई, सिविल लाइन समेत कई क्षेत्रों में दूसरे राज्यों से आए करीब 1000 लोगो...


रायपुर. पुलिस ने मंगलवार तड़के ऑपरेशन समाधान के तहत शहर के मोवा, खमतराई, सिविल लाइन समेत कई क्षेत्रों में दूसरे राज्यों से आए करीब 1000 लोगों से पूछताछ की. इस दौरान 100 से अधिक संदिग्ध पाए गए, जिन्हें हिरासत में लिया गया है. यह कार्रवाई एसएसपी लाल उमेद सिंह के निर्देश पर तड़के 4 बजे से अभियान जारी है. जानकारी के मुताबिक, रोहिंग्या-बांग्लादेशी घुसपैठ की आशंका पर कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने जिन 100 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है, उनके दस्तावेज अधूरे हैं. पुलिस सभी के मोबाइल नंबरों की तकनीकी जांच कर रही है.ये ऑटो चलाने और मजदूरी का काम करते हैं. थाने पहुंचे लोगों का कहना है कि वे सुबह से पुलिस लाइन थाने के बाहर आकर इंतजार कर रहे हैं. सुबह 5 बजे उनके घर पुलिस आई. बिना कोई कारण बताते हुए उनसे पूछताछ की बात कही गई. पुलिस ने सभी के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं. उन्हें किसी तरह का सहयोग नहीं किया जा रहा है. परिवार के कुछ लोग थाने के अंदर मौजूद हैं. उनसे पूछताछ हो रही है.

No comments