रायपुर । कोण्डागांव जिले के ग्राम संबलपुर निवासी किसान दिलीप कुमार नेताम ने धान खरीदी केंद्र बम्हनी में अपना 150 क्विंटल धान बेचा और उपार...
रायपुर । कोण्डागांव जिले के ग्राम संबलपुर निवासी किसान दिलीप कुमार नेताम ने धान खरीदी केंद्र बम्हनी में अपना 150 क्विंटल धान बेचा और उपार्जन केंद्र की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि खरीदी केंद्र में किसानों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है और सभी व्यवस्थाएँ सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं।
दिलीप नेताम ने कहा कि राज्य शासन द्वारा धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी ने किसानों को बड़ी राहत दी है। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक तौल व्यवस्था, ऑनलाइन टोकन और खरीदी प्रक्रिया पर कहा कि शासन द्वारा किसानों की सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है।
किसान दिलीप वर्तमान में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का भी लाभ प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें साल में 6 हजार की राशि नियमित रूप से मिलती है, जिससे खेती से जुड़े छोटे-मोटे खर्चों को पूरा करने में सहायता मिलती है।
दिलीप नेताम ने शासन की किसान हितैषी योजनाओं और नीतियों के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे किसानों का आत्मविश्वास भी बढ़ा है और समृद्ध की ओर आगे बढ़ रहे हैं।

No comments