11 एकड़ में धान खेती से बढ़ी परिवार की आमदनी रायपुर । परदेसी नाग ने इस खरीफ सीजन में 5 एकड़ में मँछा धान और 5 एकड़ में बैगनी धान और 1 एकड़ ...
11 एकड़ में धान खेती से बढ़ी परिवार की आमदनी
रायपुर । परदेसी नाग ने इस खरीफ सीजन में 5 एकड़ में मँछा धान और 5 एकड़ में बैगनी धान और 1 एकड़ में एक हजार किस्म के धान का रोपण किया। इससे उन्हें कुल लगभग 12 क्विंटल धान का उत्पादन मिला। इसमें से 5 क्विंटल धान परिवार के उपयोग के लिए रखा गया और बाकी धान बेचकर उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड से लिया गया 16 हजार रुपए का लोन चुका दिया।
किसान हितैषी नीति ने परिवार की आर्थिक स्थिति किया मजबूत
दंतेवाड़ा जिले के ग्राम चितालंका (पंडार पारा) के किसान परदेसी नाग ने कड़ी मेहनत और आधुनिक खेती पद्धतियों को अपनाकर अपनी किस्मत बदल दी है। परिवार के सहयोग से उन्होंने अपनी जमीन का बेहतर उपयोग करते हुए विविध फसलों की खेती में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि राज्य शासन की किसान हितैषी नीतियों, कृषि विभाग की तकनीकी सहायता तथा समय पर मिली गुणवत्ता युक्त बीज सामग्री ने खेती को सफल बनाने में बड़ी मदद की। बेहतर बाजार व्यवस्था और अच्छी उपज ने उनके परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत की है।
परदेसी ने प्रगतिशील किसान के रूप में अपनी पहचान बनाई
परदेसी नाग के परिवार की यह मेहनत अब उनकी आजीविका का मजबूत आधार बन चुकी है। उनकी सफलता अन्य किसानों के लिए भी प्रेरणा बन रही है और भविष्य में उपज व आय में और वृद्धि की संभावना है। कृषि विभाग द्वारा मिली सुविधाओं का उपयोग करते हुए परदेसी नाग लगातार उत्पादन बढ़ा रहे हैं और प्रगतिशील किसान के रूप में अपनी पहचान मजबूत कर रहे हैं।

No comments