9 करोड़ 11 लाख की लागत से क्षेत्र को तकनीकी शिक्षा को मिलेगी नई उड़ान रायपुर । चिरमिरी में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जान...
9 करोड़ 11 लाख की लागत से क्षेत्र को तकनीकी शिक्षा को मिलेगी नई उड़ान
नए भवन के साथ नई संभावनाएं: मैकेनिकल एवं GIS/GPS शाखाओं की बड़ी घोषणा
मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि यह नवीन शासकीय पॉलिटेक्निक भवन अत्याधुनिक अधोसंरचना, आधुनिक प्रयोगशालाओं एवं शैक्षणिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा, जिससे क्षेत्र के युवाओं को गुणवत्तापूर्ण एवं प्रतिस्पर्धात्मक तकनीकी शिक्षा प्राप्त हो सकेगी।
उन्होंने यह घोषणा भी की कि आगामी शैक्षणिक सत्र से संस्थान में मैकेनिकल इंजीनियरिंग एवं GIS/GPS की दो नई शाखाएं प्रारंभ की जाएंगी। इन शाखाओं के शुरू होने से विद्यार्थियों को नवीन तकनीकों, औद्योगिक जरूरतों और रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों से जुड़ने का अवसर मिलेगा।
इस दौरान नवीन भवन निर्माण और नई शाखाओं की शुरुआत को चिरमिरी एवं आसपास के क्षेत्र के शैक्षणिक और तकनीकी विकास के लिए एक ऐतिहासिक मील का पत्थर बताया गया।


No comments