स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर गतिविधियाँ विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण की आधारशिला रायपुर । स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव आज रा...
स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर गतिविधियाँ विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण की आधारशिला
रायपुर । स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव आज रायपुर जिले के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कौंदकेरा में आयोजित जिला स्तरीय स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर प्रशिक्षण शिविर ‘ज्वाल ग्रेट कैंप फायर’ कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। श्री यादव ने कहा कि कौंदकेरा जैसे सांस्कृतिक और शैक्षणिक रूप से समृद्ध क्षेत्र में आयोजित यह प्रशिक्षण शिविर केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि अनुशासन, सेवा, नेतृत्व और व्यक्तित्व विकास की सजीव पाठशाला है। उन्होंने कहा कि स्काउट-गाइड एवं रोवर-रेंजर जैसी गतिविधियाँ विद्यार्थियों में टीमवर्क, चरित्र निर्माण, जिम्मेदारी और आत्मनिर्भरता जैसे गुण विकसित करती हैं।श्री यादव ने शिविर में शामिल बच्चों के उत्साह, अनुशासन और संगठन क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी तिविधियाँ युवाओं को समाज और राष्ट्र के प्रति समर्पण की प्रेरणा देती हैं। उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के साथ-साथ सह-शैक्षणिक गतिविधियों को भी समान महत्व देती है, ताकि बच्चे पुस्तकीय ज्ञान से आगे बढ़कर सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर हों। उन्होंने स्कूली विद्यार्थियों को साइकिल का वितरण भी किया गया।
राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री रोहित साहू ने कहा कि ज्वाल ग्रेट कैंप फायर जैसे आयोजन युवाओं में नेतृत्व, अनुशासन और सेवा भावना को मजबूती प्रदान करते हैं। शिविर में विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित कौशल और आत्मविश्वास प्रेरणादायक है। उन्होंने सफल आयोजन हेतु शिक्षकों, प्रशिक्षकों और अधिकारियों को बधाई दी। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला आयुक्त श्री जगजीत सिंह धीर, जिला सचिव श्री रोमन लाल साहू सहित जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नंदनी साहू, जनपद अध्यक्ष इंद्राणी साहू, राधिका यादव, हरिश साहू तथा अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, शिक्षकगण और बड़ी संख्या में स्काउट-गाइड के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

No comments