अधिकारियों-कर्मचारियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं रायपुर । 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ श्री...
अधिकारियों-कर्मचारियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
रायपुर । 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़
श्री यशवंत कुमार ने निर्वाचन कार्यालय परिसर में महात्मा गांधी के चित्र
पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया ।इसके पश्चात राष्ट्रगान का
सामूहिक गायन किया गया।
निर्वाचन कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री यशवंत कुमार ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक का यह दायित्व है कि वह सशक्त, सतर्क, सुरक्षित और जागरूक रहकर लोकतंत्र में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करे।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री भास्कर विलास संदीपन, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री पी. एस. ध्रुव, उप मुनिप श्री जय सिंह उरांव, श्री मनोज केशरिया, सहा मुनिप श्री रूपेश कुमार वर्मा सहित निर्वाचन कार्यालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

No comments