रायपुर । आदिवासी बहुल कोरबा जिले के कोरबा ब्लॉक के ग्राम कछार निवासी किसान आनंद सिंह कंवर की सफलता की कहानी आज कई किसानों के लिए प्रेरणा ...
रायपुर । आदिवासी बहुल कोरबा जिले के कोरबा ब्लॉक के ग्राम कछार निवासी किसान आनंद सिंह कंवर की सफलता की कहानी आज कई किसानों के लिए प्रेरणा बन रही है। 6 एकड़ कृषि भूमि के मालिक आनंद सिंह बताते हैं कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों के हित में लिए गए निर्णयों ने उनकी कृषि आय और आत्मविश्वास दोनों को बढ़ाया है।
आनंद सिंह अपने खेतों में मुख्यतः धान की खेती करते हैं। उनका कहना है कि सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य तथा कृषक उन्नति योजना के तहत मिलने वाली अतिरिक्त सहायता ने खेती को लाभदायक बनाया है। वे बताते हैं कि एक क्विंटल धान पर 3100 रुपये मिलने से किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं और खेती की ओर और अधिक रुचि ले रहे हैं।
पिछले वर्ष आनंद सिंह ने 50 क्विंटल धान की बिक्री की थी, जबकि इस वर्ष
उन्होंने 80 क्विंटल धान बेचकर अपनी आय में उल्लेखनीय वृद्धि की है।
प्राप्त राशि का उन्होंने सही उपयोग करते हुए खेत की सिंचाई व्यवस्था
सुधारने के लिए मोटर पंप खरीदा, जिससे उनकी कृषि उत्पादकता और बढ़ गई है।
आनंद सिंह धान खरीदी केंद्र की व्यवस्थाओं की भी सराहना करते हैं। उनके
अनुसार, खरीदी केंद्रों में किसानों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध
कराई जाती हैं, जिससे खरीदी प्रक्रिया सरल, सुगम और बिना किसी परेशानी के
सम्पन्न होती है।
सरकारी योजनाओं, समय पर मिलने वाली सहायता और अपनी मेहनत के बल पर आनंद सिंह कंवर आज एक प्रगतिशील किसान के रूप में उभरकर सामने आए हैं। उनकी यह सफलता कहानी न केवल ग्राम कछार बल्कि पूरे कोरबा जिले के किसानों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।

No comments