रायपुर। छत्तीसगढ़ के ईओडब्ल्यू–एसीबी प्रमुख और रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा को आतंकवाद-रोधी अभियानों में उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट...
रायपुर। छत्तीसगढ़ के ईओडब्ल्यू–एसीबी प्रमुख और रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा को आतंकवाद-रोधी अभियानों में उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में आयोजित आतंकवाद निरोधी सम्मेलन के दौरान उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। सम्मेलन का आयोजन केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने किया था। सम्मेलन के मंच से एनआईए में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान अमरेश मिश्रा की भूमिका को विशेष रूप से रेखांकित किया गया। आतंकवाद से जुड़े संवेदनशील मामलों की जांच, अंतर-एजेंसी समन्वय और ठोस कानूनी कार्यवाही में उनकी भूमिका निर्णायक रही। यही कारण है कि उनकी सेवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिला।
केंद्रीय अनुभव, राज्य में सख्त अमल
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमरेश मिश्रा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान एनआईए में रहकर कई हाई-प्रोफाइल मामलों की जांच से जुड़े रहे। उन्हें उनकी कार्यशैली को लेकर पहले भी केंद्र सरकार की सराहना मिल चुकी है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस छत्तीसगढ़ लौटने के बाद अमरेश मिश्रा को रायपुर रेंज आईजी की जिम्मेदारी सौंपी गई और इसके बाद उन्हें ईओडब्ल्यू-एसीबी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। जब उन्हें ईओडब्ल्यू–एसीबी की जिम्मेदारी सौंपी गई, तब राज्य में कई बड़े घोटाले राजनीतिक और प्रशासनिक बहस के केंद्र में थे।

No comments