Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

*यूपीपीएससी ने 2021-22 में होने वाली भर्ती परीक्षाओं के लिए संशोधित परीक्षा कैलेंडर किया जारी*

  उत्तर प्रदेश । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने 2021-22 में होने वाली भर्ती परीक्षाओं के लिए रिवाइज्ड एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है।...

 


उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने 2021-22 में होने वाली भर्ती परीक्षाओं के लिए रिवाइज्ड एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है। कैलेंडर को ओपचारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in से एक्सेस और डाउनलोड किया जा सकता है। बता दें, कि ओरिजनल एग्जाम कैलेंडर इस साल जनवरी में जारी किया गया था लेकिन कोरोनावायरस महामारी की वजह से कई भर्ती परीक्षाओं के शेड्यूल में फेरबदल करना पड़ा था इस वजह से अब रिवाइज्ड एग्जाम कैलेंडर जारी किया गया है।


रिवाइज्ड एग्जाम कैलेंडर में 15 भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल है ;



गौरतलब है , कि नए एग्जाम कैलेंडर में जुलाई 2021 और अप्रैल 2022 के बीच होने वाली 15 रिक्रूटमेंट परीक्षाओं का शेड्यूल है। रिवाइज्ड परीक्षा कैलेंडर के अनुसार यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 2021 जिसे कोविड-19 की वजह से स्थगित करना पड़ा था अब वह 24 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी। इसी तरह ACF/RFO प्रीलिम्स 2021 उसी तारीख को आयोजित की जाएंगी।


संशोधित एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक इंटर कॉलेज (GIC) प्रवक्ता (पुरुष/महिला) प्रीलिम्स परीक्षा 2020 का आयोजन अब 19 सितंबर 2021 को किया जाएगा. जबकि यूजी जीआईसी लेक्चरर मुख्य परीक्षा 19 दिसंबर 2021 को शेड्यूल की गई है. इसी तरह सम्मिलत राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) प्रीलिम्स परीक्षा 2021, सहायक वन संरक्षक (ACF)/ क्षेत्रीय वन अधिकारी (RFO) प्रीलिम्स परीक्षा 2021 का आयोजन 24 अक्टूबर को हागा. इनके अलावा सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) मेन परीक्षा 2021 का आयोजन 28 जनवरी 2022 को किया जाएगा. वहीं सहायक वन संरक्षक (ACF)/ क्षेत्रीय वन अधिकारी (RFO) मेन परीक्षा 7 मार्च 2022 को आयोजित की जाएगी.



हालांकि, यूपीपीएससी ने ये भी कहा है कि विशेष परिस्थितियों में एग्जाम शेड्यूल में बदलाव किया जाएगा।

No comments