Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

तहसीलदार ने झट छूये कलेक्टर के पांव,स्वागत में खड़ा था पूरा जिला प्रशासन ; कहा "माई-बाप ध्यान रखियेगा"..

  कोरिया । सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल बहुत जोरो शोरो से हो रहा है। जिसमे एक व्यक्ति कहता हुआ दिख रहा है, "माई-बाप ध्यान रखियेगा&qu...

 


कोरिया। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल बहुत जोरो शोरो से हो रहा है। जिसमे एक व्यक्ति कहता हुआ दिख रहा है, "माई-बाप ध्यान रखियेगा"। यह वायरल वीडियो कोरिया जिले का है। गुरुवार को जब नए कलेक्टर के रूप में श्याम धावड़े पदभार ग्रहण करने पहुंचे। जिला प्रशासन की पूरी टीम उनके स्वागत में खड़ी थी। इसी दौरान एक अधिकारी अपने नए कलेक्टर के पैर छू रहे थें। साथ ही नए कलेक्टर साहब "खुश रहो" का आशीर्वाद दे रहे थे।  देखते ही देखते इसकी तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल होने लगी। ज्ञात हो, एक दिन पहले ही यहां के पूर्व कलेक्टर एन राठौर को विदाई दी गई थी।


आपको बता दें ,यह पूरा मामला कोरिया जिला है। गुरुवार को कलेक्टर श्याम धावड़े पदभार ग्रहण करने पहुंचे थे। जैसे ही गाड़ी से उतरे केल्हारी तहसीलदार मनोज पैकरा उनके पैर छूने लगे। जिसके बाद कलेक्टर धावड़े उन्हें आशीर्वाद भी देने लगे। पूरे घटनाक्रम के दौरान वहां कई बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे। अब यह पूरा घटनाक्रम वायरल हो रहा है।

 पूरे मामले में जब केल्हारी तहसीलदार से पूछा गया तो उनका कहना कुछ अलग ही था। तहसीदार पैकरा का कहना है कि... धावड़े जी के साथ मैं पहले भी काम कर चुका हूं। वह मेरे बड़े भाई की तरह हैं। मैं उनका आदर करता हूं। इसके पहले मैं गरियाबंद में उनके साथ रह चुका हूं। इसलिए उनका पैर छू लिया।

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने पिछले दिनों बड़ी प्रशासनिक फेरबदल की थी। जिसमें कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यहां से वहां किए गए थे। जिसके चलते ही एन राठौर को मंत्रालय भेजा गया है और श्याम धावड़े जिले के नए कलेक्टर बनाए गए हैं। धावड़े ने  कोरिया जिले के 16वें कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण किया है। धावड़े इससे पहले बलरामपुर जिले के कलेक्टर थे।

No comments