Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

रायपुर में प्रापर्टी डीलर के आफिस में 9.85 लाख रुपये की हुई चोरी के मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली

   रायपुर।  राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में प्रापर्टी डीलर के आफिस में 9.85 लाख रुपये की हुई चोरी के मामले में अब तक पुलिस के ह...

 

 रायपुर।  राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में प्रापर्टी डीलर के आफिस में 9.85 लाख रुपये की हुई चोरी के मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। संदेहियों से पूछताछ की गई। पुख्ता कुछ हाथ नहीं लगा। पुलिस को जांच में सबसे बड़ी बात सामने आई है कि प्रापर्टी डीलर के आफिस में लगभग 18 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। यह कैमरे पुलिस के किसी काम के नहीं हैं। वजह सभी कैमरे केवल लाइव हैं, रिकार्डिंग किसी भी कैमरे में नहीं होती। ऐसे में पुलिस को जांच में दिक्कत आ रही है। वहीं लगभग चोर सुबह खिड़की से पीछे से भागे हैं। जिन्हें वहीं पास में रहने वाले एक व्यक्ति ने देखा है। उसको शक भी हुआ लेकिन उसने पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी। अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। प्रापर्टी डीलर के आफिस में चोरी की वारदात के बाद पुलिस ने जांच में पाया कि वहां नोट गिनने की मशीन भी थी। इससे साफ है कि वहां रोजाना लाखों रुपये से ज्यादा का लेन देन होता था। पुलिस अब उसकी भी जांच करेगी। पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि सुबह वह मार्निंग वाक के लिए निकला था। 5 बजकर 10 मिनट में उसने खिड़की से निकलते दो लोगों को देखा था। उनके पास मशीन और बैग था। तेजी से भाग रहे थे। पुलिस अब उस व्यक्ति को पुराने चोरी के मामले में पकड़े गए आरोपितों की तस्वीर दिखाकर पहचान कर रही है। वहीं स्कैच भी तैयार किया जाएगा। जलविहार कालोनी स्थित मिरानी प्रापर्टी डीलर के आफिस में चोरी की वारदात हुई। यहां से रोजाना लाखों का लेनदेन होता था। प्रार्थी देवेंद्र वर्मा जमीन की खरीदी-बिक्री के व्यवसाय समूह में कर्मचारी हैं। समूह का कार्यालय मिरानी सेंट्रम जल विहार कालोनी मकान नंबर 46 तेलीबांधा में है। शनिवार रात आठ बजे देवेंद्र अपने केबिन के अंदर आलमारी में तुषार मिरानी से मिले 9.85 लाख रुपये रखकर आलमारी रूम में ताला बंद कर बाहर निकले थे। जांच में पाया गया कि बाथरूम के रोशनदान में लगी कांच की प्लेट हटाकर चोर आफिस के भीतर घुसे और गैस कटर से आलमारी काटकर पैसे लेकर फरार हो गए।

No comments