बिलासपुर सरगांव। रायपुर बिलासपुर नेशनल हाईवे पथरिया मोहभट्ठा मोड़ के पास सुबह सात बजे अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक में सवार महिला की मौके ...
बिलासपुर सरगांव। रायपुर बिलासपुर नेशनल हाईवे पथरिया मोहभट्ठा मोड़ के पास सुबह सात बजे अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक में सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई वहीं तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरगांव लाया गया है। सरगांव के समीप नेशनल हाईवे में लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही है, रायपुर बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरगांव थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह मोहभट्ठा- धूमा मोड़ के पास बिलासपुर की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने ग्राम बावली से ग्राम कोटमी जा रहे बाइक क्र.CG 28 K 9716 को पीछे से ठोकर मार दी जिसमें बाइक सवार महिला कचरा बाई वर्मा 35 पति पंजो वर्मा निवासी कोटमी, गिर गई जिससे सिर पर गंभीर चोट लगी और मौके पर ही मौत हो गई।
No comments