रायपुर। छत्तीसगढ़ में विश्व हिंदू परिषद (विहिप ) की केंद्रीय प्रबंध समिति की चार दिवसीय बैठक 23 से 26 जून तक आयोजित की जाएगी। रायपुर के म...
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विश्व हिंदू परिषद (विहिप ) की केंद्रीय प्रबंध समिति की चार दिवसीय बैठक 23 से 26 जून तक आयोजित की जाएगी। रायपुर के माहेश्वरी भवन में विहिप के 400 पदाधिकारी शामिल होंगे। इसमें मतांतरण समेत हिंदुत्व के तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी। हिंदुत्व को आगे बढ़ाने और उसकी रक्षा के लिए क्या कदम उठाए जाएं, मठ, मंदिर को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कैसे किया जा सकता है ? इन तमाम प्रश्नों पर चर्चा होगी। इसमें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पूर्व सरकार्यवाह और विहिप के पालक अधिकारी भैयाजी जोशी, विहिप के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. रविंद्र नारायण सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार, महामंत्री मिलिंद परांडे, संगठन महामंत्री विनायक देशपांडे, राम मंदिर निर्माण समिति के महामंत्री चंपत राय समेत राष्ट्रीय पदाधिकारी और 44 संगठन राज्यों के अध्यक्ष, संगठन महामंत्री और महामंत्री शामिल होंगे।
No comments