Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

नक्‍सलियों के दो मददगार गिरफ्तार, दो हजार के नोट के 27 लाख 62 हजार रुपए जब्‍त

   कांकेर। छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित कांकेर जिले में पुलिस ने नक्सलियों के दो हजार रुपए के नोट खपाते दो नक्सल सहयोगी को गिरफ्तार किया है...

 

 कांकेर। छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित कांकेर जिले में पुलिस ने नक्सलियों के दो हजार रुपए के नोट खपाते दो नक्सल सहयोगी को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से कुल 27 लाख 62 हजार का 2000 के नोट बरामद किया है। आरोपित विपल्व कदार पखांजूर क्षेत्र का पानावर निवासी है, वहीं रोहित कोरसा महाराष्ट्र के धोद्दूर का रहने वाला है। विपल्व सिकदार कांग्रेस कमेटी के जिला कार्यकारिणी सदस्य बताया जा रहा है। गढ़चिरौली पुलिस ने घेराबंदी कर किया दोनों को गिरफ्तार किया है। बतादें यह पहली घटना नहीं है जब नक्‍सलियों के पैसों को पुलिस ने पकड़ा है। इससे पहले भी कई घटनाएं सामने आई है। नक्सली अपने प्रभाव क्षेत्र के गांवों से ग्रामीणों को दो हजार का नोट देकर बैंक की शाखाओं में भेज रहे हैं। वे गांव के अलग-अलग लोगों के खाते का पासबुक भी तलाश रहे हैं। दो हजार के नोट बैंक में जमा करके नए नोट लौटाने का दबाव बना रहे हैं। एक महीने पूर्व बीजापुर में नक्सलियों के सहयोगियों से छह लाख पकड़ा गया। नक्सल कमांडर मल्लेश ने करीब आठ लाख रुपये देकर नोट बदलवाने इन्हें भेजा था। इस प्रकरण में दो लोग जेल में हैं। इसके बाद दंतेवाड़ा में नक्सलियों के लिए बाइक खरीदकर जा रहे तीन नक्सल सहयोगियों को पकड़ा गया। मल्लेश ने दो लाख रुपये देकर इन्हें भेजा था। इनके पास से मोटरसाइकिल सहित एक लाख रुपये बरामद किया गया था। इसके कुछ दिन पश्चात बीजापुर इलाके में 17 जून को दो हजार के नोटों से ट्रेक्टर खरीदने का प्रयास कर रहे नक्सल सहयोगी से दस लाख रुपया बरामद किया गया। अब 29 जून व एक जुलाई को बासागुड़ा एलओएस कमांडर शंकर और आरपसी अध्यक्ष कुहरामी हड़मा के 25 लाख रुपये को बदलवाने का प्रयास कर रहे दो नक्सल सहयोगियों को बीजापुर पुलिस ने पकड़ा है।

No comments