Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

राजधानी रायपुर में सटोरियों ने दूसरे लोगों से डाक्यूमेंट लेकर 300 बैंक अकाउंट खुलवाए

  रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने महादेव एप के दो पैनल से जुड़े 11 सटोरियों को गिरफ्तार कर 300 से अधिक बैंक खातों के जरिए आनलाइन सट्टे...

 

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने महादेव एप के दो पैनल से जुड़े 11 सटोरियों को गिरफ्तार कर 300 से अधिक बैंक खातों के जरिए आनलाइन सट्टे के करोड़ों का लेनदेन का राजफाश किया है। गिरफ्तार किए गए पांच सटोरिए दूसरे राज्य के हैं। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि दूसरे लोगों के दस्तावेज लेकर 300 से अधिक बैंक खाता खोलकर सटोरिए करोड़ों का लेनदेन कर आनलाइन सट्टे का संचालन कर रहे थे। इस प्रकरण में आठ सटोरियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आरोपितों ने लोगों को लोन दिलाने सहित अनेक लुभावने स्कीम बताकर उनसे आसानी से दस्तावेज ले लेते थे फिर उस दस्तावेज का इस्तेमाल बैंक में खाता खुलवाने में करते थे।इनके पास 30 मोबाइल, दो लैपटाप, विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड, अलग-अलग बैंकों के दो पासबुक, 38 नग चेकबुक और 38 एटीएम कार्ड जब्त किया गया है। इससे पहले शनिवार को पकड़े गए 15 सटोरियों से नगदी 14 लाख 44 हजार रूपये, 21 मोबाइल, पांच पासबुक, 12 एटीएम कार्ड, 12 चेक बुक, तीन लैपटाप, दो कंप्यूटर सिस्टम और तीन डायरी जब्त किया गया था। आरोपितों ने पूछताछ में बताया था कि उनके अन्य साथी नागपुर,महाराष्ट्र से आनलाइन सट्टे का संचालित कर रहे है। इसके आधार पर पुलिस टीम मे नागपुर पहुंचकर महादेव एप से जुड़े श्रीनगर मसानी चौक पंचायत के सामने जिला गोंदिया निवासी प्रथम मूलचंदानी(21), सिंधी कालोनी,गोंदिया के काली केवलानी(22), हितेश दलवानी(24) और सिंधी कालोनी नीली बिल्डिंग, गोंदिया के प्रकाश आहूजा(19), मूलत: उत्तरप्रदेश के कीटगंज, प्रयागराज निवासी अंकित पाण्डेय (29) हाल बाबा फरीदनगर थाना नागपुर,बलौदाबाजार जिले के नगरदा गांव(बिलाईगढ़) के जितेंद्र साहू(21),सांई विला कालोनी डगनियां के आकाश ठाकुर(22), मुकुदंड, मिलन चौक, बिलासपुर राहुल शुक्ला(32),डीडीनगर के आयुष जैन (23), बालोद जिले के कसौंदा थाना रणचिरई निवासी प्रदीप पटेल (21) और सिंधी कालोनी जरहाभाठा,बिलासपुर के राम लालवानी (25) को गिरफ्तार किया है। मामले में सभी के खिलाफ धारा 420, 34, छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

No comments