रायपुर । राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सुकमा में आमसभा को संबोधित करते हुए भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, भाजपा ने ...
रायपुर । राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सुकमा में आमसभा को संबोधित करते हुए भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, भाजपा ने इस देश के लिए क्या किया। बुधवार को नई दिल्ली से जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलाज ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद मल्लिकार्जुन खरगे हेलीकाप्टर से जगदलपुर से सुकमा पहुंचे। खरगे सुकमा में आमसभा को संबोधित करने के बाद हेलीकाप्टर द्वारा महासमुंद के लिये रवाना होंगे। दोपहर 2.40 बजे महासमुंद मे आमसभा को संबोधित करेंंगे। दोपहर 3.50 बजे महासमुंद से रायपुर के लिये रवाना होंगे। शाम 4.15 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। शाम 4.30 बजे रायपुर से नई दिल्ली के लिये रवाना होंगे।
No comments