Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

मदरसे में लगी आग, तंग गलियों में नहीं पहुंच पाया दमकल

  बिलासपुर । तालापारा स्थित रमजानी बाबा के पीछे मदरसा में मंगलवार की दोपहर आग लग गई। इससे मदरसे में रखी किताबें अन्य सामान आग की चपेट में आ ...

 

बिलासपुर । तालापारा स्थित रमजानी बाबा के पीछे मदरसा में मंगलवार की दोपहर आग लग गई। इससे मदरसे में रखी किताबें अन्य सामान आग की चपेट में आ गए। इधर आग की सूचना पर पहुंचा दमकल तंग गलियों के कारण मौक पर नहीं पहुंच सका। आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। तालापारा के रमजानी बाबा मजार परिसर के पीछे दारुल उलूम फैजुलरजा मदरसा स्थित है। यहां पर करीब 150 बच्चे पढ़ाई करते हैं। मंगलवार को मदरसे के एक कमरे में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। जब तक लोगों को इसका पता चलता कमरे में रखे कंप्यूटर, पलंग और बिस्तर आग की चपेट में आ गए थे। मदरसे में रहने वाले बच्चों ने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी। साथ ही पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। वहीं, नगर निगम के सभापति शेख नजीरुद्दीन, शेख दुलारे, प्यारे समेत अन्य लोग भी पहुंच गए।  उन्होंने आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाना शुरू किया। इधर तालापारा पहुंचा दमकल तंग गलियों के कारण मौके तक नहीं पहुंच सका। इसके कारण आग पर जल्दी काबू नहीं पाया जा सका। किसी तरह लोगों ने आग पर काबू पाया तब तक आग की चपेट में आकर किताबें, कंप्यूटर, पलंग समेत अन्य सामान जलकर राख हो गए। निगम सभापति शेख नजीरुद्दीन ने बताया कि अतिक्रमण के कारण सड़क संकरा हो गई है। इससे पहले भी एक मकान में आग लगी थी। इस दौरान बेटी की शादी के लिए रखा दहेज का सामान पूरी तरह जल गया था। तब भी संकरी सड़क के कारण दमकल मौके तक नहीं पहुंच पाया था। इस बार भी बच्चों की किताबें और अन्य सामान जल गए हैं।

No comments