Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

आज लोकतंत्र का महापर्व,जनता जर्नादन की जय

बिलासपुर। आज लोकतंत्र के महापर्व का दिन है। मताधिकार का प्रयोग कर मतदाता पर्व मनाएंगे। छत्तीसगढ़ के 70 विधानसभा सहित बिलासपुर जिले के अंतर्ग...

बिलासपुर। आज लोकतंत्र के महापर्व का दिन है। मताधिकार का प्रयोग कर मतदाता पर्व मनाएंगे। छत्तीसगढ़ के 70 विधानसभा सहित बिलासपुर जिले के अंतर्गत आने वाले सभी छह विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है। जिले के 15 लाख 73 हजार 905 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिले के छह विधानसभा में से तीन क्षेत्र बिल्हा,बिलासपुर और बेलतरा में उम्मीदवारों की संख्या 16 से अधिक होने के कारण दो-दो वीवीपैट मशीन की व्यवस्था की गई है। इन तीनों विधानसभा सीट के लिए नियुक्त मतदान दलों को एक-एक वीवीपैट मशीन अतिरिक्त दी गई है। शत-प्रतिशत मतदान को लेकर इस बार प्रदेशभर के विधानसभा क्षेत्रों में अलग तस्वीर नजर आएगी। इसी अंदाज में जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के 10-10 पोलिंग बथें को संगवारी मतदान केंद्र के रूप में सजाया और संवारा गया है। इसके अलावा एक-एक दिव्यांग मतदान केन्द्र एवं एक-एक युवा मतदान केन्द्र बनाए गए है । प्रत्येक विधानसभा के 12 मतदान केन्द्रों में से पांच मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्रों के रूप में चिन्हांकित किया गया है। गुरुवार को सुबह सात बजे से कोनी स्थित इंजीनियरिंग कालेज से मतदान सामग्री का वितरण किया गया। दूरस्थ मतदान केंद्रों के मतदान दलों को पहले और जिला मुख्यालय से लगे विधानसभा सीटों के मतदान केंद्रों के लिए दोपहर बाद मतदान सामग्री का वितरण किया गया। शाम सात बजे तक सभी मतदान दल निर्धारित केंद्राें में पहुंचने की जानकारी जिला प्रशासन को दी गई है। शुक्रवार को सुबह आठ बजे से मतदान प्रारंभ होगा जो शाम पांच बजे तक चलेगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। 14.नवंबर.2023 की स्थिति में कुल 545 मतदाताओं (80 आयुवर्ग एवं दिव्यांग) को घर-घर जाकर डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया गया है । इसके अतिरिक्त निर्वाचन ड्यूटी में तैनात अधिकारियों कर्मचारियों के सुविधा केन्द्रों में कुल 5355 डाक मतपत्र प्राप्त हो चुके हैं साथ ही सेवा मतदाताओं की 32 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं।

No comments