Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Sunday, May 25

Pages

ब्रेकिंग

रामसागरपारा के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेचते गिरफ्तार

 रायपुर । विधानसभा चुनाव के 48 घंटे पहले शराब दुकान बंद करने का आदेश जारी किया गया है। इसे देखते हुए कोचिए सक्रिय हो गए हैं। इसी बीच पुलिस भ...

 रायपुर । विधानसभा चुनाव के 48 घंटे पहले शराब दुकान बंद करने का आदेश जारी किया गया है। इसे देखते हुए कोचिए सक्रिय हो गए हैं। इसी बीच पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में आजाद चौक थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध रूप से आटो में अंग्रेजी शराब बिक्री के लिए परिवहन करते आरोपित कबीर नगर निवासी जगदीश मिश्रा को 22 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।  थाना आजाद चौक पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत ललिता चौक रामसागरपारा के पास एक व्यक्ति अपने आटो में अंग्रेजी शराब रखी है। बिक्री करने की फिराक में है। इस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश और थाना प्रभारी के नेतृत्व में थाना आजाद चौक पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताए हुलिए के व्यक्ति व आटो को चिह्नांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम जगदीश मिश्रा बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके आटो की तलाशी लेने पर आटो के पीछे में अंग्रेजी शराब रखी होना पाया गया। शराब रखने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर उनके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर आरोपित को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध रूप से रखे 30 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गई।

No comments