Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

रोशिबिना देवी ने वुशू विश्व चैम्पियनशिप में जीता रजत पदक

टेक्सास  । भारत की एथलीट रोशिबिना देवी सोमवार को 16वीं विश्व वुशू चैंपियनशिप में महिलाओं के 60 किग्रा वर्ग के फाइनल में वियतनाम की थी थू ...

टेक्सास  भारत की एथलीट रोशिबिना देवी सोमवार को 16वीं विश्व वुशू चैंपियनशिप में महिलाओं के 60 किग्रा वर्ग के फाइनल में वियतनाम की थी थू गुयेन से हार के बाद रजत पदक से संतोष करना पड़ा। इससे पहले, कुशल कुमार का पुरुषों के 48 किग्रा सांडा वर्ग में वियतनामी हाई ट्रान ह्यू से 0-2 से हारने के बाद कांस्य मिला था। वहीं फिलीपींस की जेनिफर किलापियो से हार के बाद छवि ने महिलाओं के 48 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक भी जीता। इसके साथ भारत ने वुशु विश्वकप में एक रजत और दो कांस्य के साथ अपना अभियान समाप्त किया।

No comments