Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

राष्ट्रीय स्पर्धा में जौहर दिखाएगी शिवतराई की तीरंदाज

   बिलासपुर । सब जूनियर राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ है चयन शिवतराई की तीरंदाज तुलेश्वरी खुसरों रा...

 

 बिलासपुर । सब जूनियर राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ है चयन शिवतराई की तीरंदाज तुलेश्वरी खुसरों राष्ट्रीय स्पर्धा में जौहर दिखाएगी। रायपुर में आयोजित 23वीं राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन हुआ है। तुलेश्वरी ने 30 मीटर इंडियन राउंड में प्रथम स्थान अर्जित गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था। तुलेश्वरी के अलावा शिवतराई के दो बालक आशीष कुमार व पियांशु मरकाम का भी चयन छत्तीसगढ़ की टीम में हुआ है। छत्तीसगढ़ तीरंदाजी संघ को इस बार सब जूनियर राष्ट्रीय स्पर्धा की मेजबानी मिली है। चार से 12 जनवरी तक होने वाली इस स्पर्धा की जिम्मेदारी मिलना संघ की नजर में बड़ी उपलब्धि है। यही वजह है कि इस स्पर्धा के लिए संघ जोरदार तैयार कर रहा है। इसके साथ आयोजन समिति के पदाधिकारियों का भी चयन किया गया, जो पूरे समय इस स्पर्धा को सफलतापूर्वक संचालित करने में अपना योगदान देंगे। मेजबान होने के नाते छत्तीसगढ़ तीरंदाजी संघ अपनी बेहतर टीम मैदान पर उतारना चाह रही है। इसलिए पिछले दिनों राज्य स्तरीय स्पर्धा आयोजित की गई। इसमें खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखा गया। इसी के आधार पर राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया है। अब उन्हें कैंप लगाकर स्पर्धा के लायक परिपक्व भी किया जाएगा।

No comments