अंबिकापुर। लगातार छह घण्टे तक स्केटिंग कर उन्होंने विश्व रिकार्ड में अपना योगदान दिया। 11 वर्ष के आर्यव पांडेय इस दौरान गिरे भी और चोटिल ...
अंबिकापुर। लगातार छह घण्टे तक स्केटिंग कर उन्होंने विश्व रिकार्ड में अपना योगदान दिया। 11 वर्ष के आर्यव पांडेय इस दौरान गिरे भी और चोटिल भी हुए। घुटनों में दर्द हुआ। खून भी बहा लेकिन वे न रुके और न ही थके। आखिरकार इस पूरे आयोजन को गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल किया गया।
No comments