अंबिकापुर। कल-कल करते झरने भी पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं। सरगुजा जिले में पिछले दिनों पड़ी भीषण गर्मी से मैनपाट भी अछूता नहीं रहा। सिम...
अंबिकापुर। कल-कल करते झरने भी पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं। सरगुजा जिले में पिछले दिनों पड़ी भीषण गर्मी से मैनपाट भी अछूता नहीं रहा। सिमटते जंगल और बाक्साइट के उत्खनन के बाद बंजर भू-भाग ने यहां के तापमान को भी 40 डिग्री तक पहुंचाया। मानसून की बारिश के साथ ही मैनपाट की सुंदरता भी अब निखरकर सामने आ गई है।
No comments