रायपुर काश फाउंडेशन ने बैंगलोर के नारायण हॉस्पिटल डॉक्टर सुनील भट्ट के साथ हेल्थ चेकअप जिसमे सिकलिन और थेलेसिमिया बच्चो को निशुल्क परामर्श ए...
रायपुर काश फाउंडेशन ने बैंगलोर के नारायण हॉस्पिटल डॉक्टर सुनील भट्ट के साथ हेल्थ चेकअप जिसमे सिकलिन और थेलेसिमिया बच्चो को निशुल्क परामर्श एवम निशुल्क HLA DNA Test का आयोजन किया गया जिसमे,महाराष्ट्र ,ओडिशा ,झारखंड,मध्यप्रदेश एवम छत्तीसगढ़ के बच्चो को निशुल्क OPD किया गया भिन्न भिन्न शहरो से 210 बच्चो का आज उपचार किया गया और डॉक्टर सुनील भट्ट ने जो नारायण बैंगलोर से से आए है जो बच्चे थेलेसिमिया मुक्त जिन्होंने born marrow Transplant कराया हे उनकी भी जांच की गई उन्होंने डॉक्टर के सामने परामर्श देकर , डॉक्टर साहब ने कहा समय समय पर शरीर की Test कराए और साथ साथ शादी से पहले कुंडली मिलान के साथ भावी दंपति HPLC Test जरूर कराए जिससे आने वाले बच्चो में बीमारी कभी नहीं होगी ।थेलेसिमिया पीड़ित बच्चे के शरीर में हार्मोस की खराबी न हो यह कैंप फाफाडीह में सचदेव भवन में हूवा और उन बच्चो को खाने पीने की व्यवस्था दवाइया दी गई ,आगे भी डॉक्टर सुनील भट्ट सर कैंप करके बच्चो का स्वास्थ ठीक करेंगे काश फाउंडेशन के अध्यक्षश्री सुरेश सचदेव ,काजल सचदेव ने दूर दूर से आए पीड़ित सिकलिन थेलेसिमिया बच्चो को यह जानकारी दी की समय पर दवाई ले रक्त चढ़ाए और हर तीन महीने में आयरन की टेस्ट कराए, बच्चो के तिल्ली और लीवर जो बड़ा जाता है और समय पर दवाई न लेने और लापरवाही से बच्चो को तकलीफ हो जाती है संदीप कुकरेजा और सीजी नर्सिंग के कार्यकर्ताओं ने बच्चो का HLA और DNA टेस्ट किया इन्हें भविष्य में जो बच्चे बोर्न मैरो कराने जायेंगे उनके मैचिंग का कार्य किया आज के स्वास्थ्य भव्य कार्यकम में डॉक्टर सुनील भट्ट सुरेश सचदेव काजल सचदेव उषा लुनावत संदीप कुकरेजा विजय मथानी श्रीचंद लखवानी और रत्ना और डॉली का विशेष सहयोग रहा , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीकुलदीप जुनेजा, श्रीदीपक रहेजा, महेंद्र आहूजा एवं आशीष आहलुवालिया जी ने बच्चो की मदद करने का वचन दिया
No comments