रायपुर । रायपुर में ज्ञान और शिक्षा के प्रसार की दिशा में एक नई पहल 'स्मृति पुस्तकालय योजना' को जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है...
रायपुर। रायपुर में ज्ञान और शिक्षा के प्रसार की दिशा में एक नई पहल 'स्मृति पुस्तकालय योजना' को जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन और कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देशन में 15 जुलाई से शुरू हुई इस योजना के तहत पुस्तक प्रेमी आगे आकर किताबें और लैपटॉप दान कर रहे हैं। योजना के तहत आज भी रायपुर निवासी स्कूली छात्रा कु. बियान्का नारायण ने 3 लैपटॉप तथा एक टैबलेट दान की। इससे पूर्व भी बियान्का ने 25 किताबें दान दी थी। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया और कहा, यदि संसाधन हो तो विद्यार्थी किसी भी ऊँचाई तक पहुँच सकते हैं। गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा 15 जुलाई 2025 से स्मृति पुस्तकालय योजना की शुरुआत की गई थी ताकि जरूरतमंदों को छोटी सी मदद मिल जाए, जिनसे उनके मुकाम मिलने में आसानी हो। जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे इस पहल में भाग लें और पुस्तक दान करके समाज के निर्माण में सहभागी बनें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सुश्री नम्रता जैन, श्रीमती अभिलाषा पैकरा, नगर निगम आयुक्त बीरगांव श्री युगल किशोर उर्वशा सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments