Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

विधायक श्री विक्रम उसेण्डी ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी

  रायपुर. राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की 78वां वर्षगांठ नारायणपुर जिले में पूरे हर्षाेल्लास के साथ शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ...

 


रायपुर. राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की 78वां वर्षगांठ नारायणपुर जिले में पूरे हर्षाेल्लास के साथ शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतागढ़ विधायक श्री विक्रम उसेण्डी ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। मुख्य अतिथि ने कलेक्टर श्री प्रतिष्ठा ममगाईं और पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुड़िया के साथ परेड का निरीक्षण करने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आम जनता के नाम संदेश का वाचन किया। एकता और अखंडता का संदेश देते रंग-बिरंगे गुब्बारे नील गगन में छोड़े गए। राष्ट्रगान के साथ ही हर्ष फायर किया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह परेड में 14 दलों ने हिस्सा लिया। जिसमें प्रथम स्थान 86वीं/129वीं/135वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल, द्वितीय स्थान जिला पुलिस बल महिला और तृतीय स्थान 45/53वीं वाहिनी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल और इसी प्रकार मार्च पास्ट शस्त्र रहित में प्रथन स्थान रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ एनसीसी बालिका, द्वितीय स्थान शासकीय कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय और तृतीय स्थान शासकीय बालक उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय एनसीसी बालक  ने प्राप्त किया। सांस्कृति कार्यक्रम में सीनियर वर्ग और जूनियर वर्ग में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। जिसमें सिनियर वर्ग में प्रथम स्थान स्वामी आत्मानंद विद्यालय महावीर चौंक, द्वितीय स्थान स्वामी आत्मानंद विद्यालय बखरूपारा और तृतीय स्थान कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सुलेंगा तथा जुनियर वर्ग में प्रथम स्थान पोर्टा केबिन आवासीय विद्यालय देवगांव, द्वितीय स्थान शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बंगलापारा और तृतीय स्थान विश्वदिप्ती स्कूल बंगलापारा ने प्राप्त किया। समारोह में 26 शहीदों के परिजनों को मुख्य अतिथि द्वारा शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। मुख्य समारोह में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

No comments