Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की ली सलामी

रायपुर. जिला मुख्यालय सक्ती में देश का 79 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह कलेक्टर कार्यालय के निकट मैदान में गरिमामय और भव्य रूप से आयोजित किया ...


रायपुर. जिला मुख्यालय सक्ती में देश का 79 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह कलेक्टर कार्यालय के निकट मैदान में गरिमामय और भव्य रूप से आयोजित किया गया। जिसमें सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री का जनता के नाम प्रेषित स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन किया। स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा राष्ट्रीयता और देशभक्ति से जुड़े सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी। इसके साथ ही इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए उच्च न्यायालय अधिवक्ता श्री चितरंजय पटेल को विशेष रूप से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम में शांति के प्रतीक रंगीन गुब्बारे भी छोड़े गए। समारोह में सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के परिजनों से भेंट कर उन्हें स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देने के साथ ही उन्हें शॉल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में 8 प्लाटून की टीम ने हिस्सा लिया। कुल शामिल प्लाटून अंतर्गत प्रोफेशनल वर्ग में प्रथम पुरस्कार जिला पुलिस बल प्लाटून पुरुष वर्ग, द्वितीय पुरस्कार जिला पुलिस बल प्लाटून महिला वर्ग और तृतीय पुरस्कार वन विभाग की प्लाटून को प्राप्त हुआ। इसी क्रम में परेड अनप्रोफेसनल वर्ग में प्रथम पुरुस्कार एनसीसी सीनियर प्लाटून बालक वर्ग, द्वितीय पुरुस्कार एनसीसी जूनियर प्लाटून बालिका वर्ग तथा तृतीय पुरुस्कार भारत स्कॉउट गाईड प्लाटून को प्राप्त हुआ। स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर 4 स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति की धुन पर आधारित शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति दी गई। जिसमें प्रथम पुरस्कार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किरारी बाराद्वार को, द्वितीय पुरस्कार अनुनय कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल सक्ती, तृतीय पुरस्कार स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय कसेरपारा को प्राप्त हुआ। इसके साथ ही सेजेस बाराद्वार को सांत्वना पुरष्कार दिया गया।

No comments