रायपुर. आज इस अभियान के तहत धरसींवा ब्लॉक 02, मंदिर हसौद 04, एम्स रायपुर 04, एमसीएच कालीबाड़ी 11 कुल 21 प्रसूताओं को 105 पौधे भेंट किए गए। य...
रायपुर. आज इस अभियान के तहत धरसींवा ब्लॉक 02, मंदिर हसौद 04, एम्स रायपुर 04, एमसीएच कालीबाड़ी 11 कुल 21 प्रसूताओं को 105 पौधे भेंट किए गए। यह पहल न केवल नवजात शिशु के जीवन की नई शुरुआत का प्रतीक है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली और स्वच्छ पर्यावरण का संदेश भी देती है।
No comments