Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

प्रोजेक्ट धड़कन’ – आंगनबाड़ी व विद्यालयों में निःशुल्क हृदय रोग जांच अभियान जारी

रायपुर. मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार जिला प्रशासन रायपुर की नवाचारी पहल “प्रोजेक्ट धड़कन” के अंतर्गत  में विशेष स्वास्थ...


रायपुर. मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार जिला प्रशासन रायपुर की नवाचारी पहल “प्रोजेक्ट धड़कन” के अंतर्गत  में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बच्चों के जन्मजात हृदय रोग की प्रारंभिक पहचान हेतु स्क्रीनिंग की गई।आंगनबाड़ी क्रमांक 3 कैलाश नगर बिरगांव में 50 बच्चों की जांच की गई जिसमें 24 छात्र एवं 26 छात्राएं शामिल रही, जिसमें  2 बच्चे सस्पेक्टेड मिले। पीएम श्री आडवाणी अर्लीकन SAGES बिरगांव में कुल 233 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई जिसमें 104 छात्र एवं 129 छात्राएं शामिल जिसमें 1 बच्चा सस्पेक्टेड मिला। आगे की जांच एवं ईलाज श्री सत्य साई हॉस्पिटल नवा रायपुर द्वारा की जाएगी। प्रोजेक्ट धड़कन का मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों एवं शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों में जन्मजात हृदय रोग के लक्षणों की प्रारंभिक पहचान, जांच एवं निःशुल्क उपचार सुनिश्चित करना है। तेज धड़कन, वजन न बढ़ना, शरीर में नीलापन, बार-बार सर्दी-खांसी, सांस लेने में तकलीफ तथा स्तनपान के समय पसीना आना जैसे लक्षणों के आधार पर बच्चों की जांच की जाती है।

No comments