बिलासपुर. अवैध नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसमें अवैध नशे के व्यापार से अर्जित संपत्ति को जब्त भी किया जा रहा ह...
बिलासपुर. अवैध नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसमें अवैध नशे के व्यापार से अर्जित संपत्ति को जब्त भी किया जा रहा है। पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार से अर्जित संपत्तियों की पहचान कर बड़ी कार्रवाई की है। जांच में पता चला कि आरोपी अजय चक्रवर्ती ने नशे के अवैध कारोबार से पत्नी और अपनी गर्लफ्रेंड के नाम पर जमीन-मकान की संपत्ति खरीदी थी। पुलिस ने इसकी पहचान कर करीब 1.20 करोड़ मूल्य की संपत्ति फ्रीज की है। फ्रीज की गई संपत्तियां आवासपारा (सिरगिट्टी) और टिकरापारा में स्थित है। एसएसपी रजनेश सिंह ने पुलिस की विवेचना के बाद आरोपी अजय चक्रवर्ती की पत्नी और गर्लफ्रेंड के नाम पर बनाए गए आलीशान मकानों की जब्ती के लिए साफ़ेमा कोर्ट प्रतिवेदन भेजा है। वहीं इस मामले में प्रधान आरक्षक प्रभाकर सिंह को उत्कृष्ट कार्य करने पर एसएसपी ने 500 रुपए कैश रिवार्ड भी प्रदान किया। एसएसपी ने बताया कि वर्तमान में जो एनडीपीएस की कार्रवाई हो रही है उसके अलावा पूर्व के वर्षों में दर्ज प्रकरणों में भी आरोपियों की संपत्ति खंगालकर जब्त की जा रही है। इसी कड़ी में यह कार्रवाई की गई है। बता दें कि पूर्व में जिन आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की गई थी उनके प्रकरणों की स्कूटनी की जवाबदारी सीएसपी निमितेश सिंह को दी गई थी। स्कूटनी के दौरान उनकी नजर में तोरवा थाना में वर्ष 2021 में दर्ज एनडीपीएस के एक प्रकरण पर पड़ी, जिस पर उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के संज्ञान में यह मामला लाया। इस मामले में पूर्व में चालान भी प्रस्तुत हो चुका था। आरोपी की फाइल दोबारा खोलकर नशे से अर्जित संपत्ति जब्त करने के निर्देश एसएसपी ने दिए थे, जिस पर सीएसपी निमितेश सिंह ने थाना सिरगिट्टी के प्रधान आरक्षक प्रभाकर सिंह को इसकी विवेचना सौंपी और जांच शुरू करवाई।
No comments