बीजापुर। आज बीजापुर में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय पत्र सूचना कार्यालय एवं पी.आई.बी. द्वारा आयोजित “नक्सलवाद मुक्ति मार्ग-सुरक्षा...
बीजापुर। आज बीजापुर में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय पत्र सूचना कार्यालय एवं पी.आई.बी. द्वारा आयोजित “नक्सलवाद मुक्ति मार्ग-सुरक्षा से समावेशी विकास की ओर” विषय पर आधारित वार्तालाप कार्यक्रम में केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कभी नक्सलवाद से प्रभावित क्षेत्र अब विकास की मुख्यधारा में जुड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि 2014 से अब तक केंद्र सरकार ने सुरक्षा, समावेशी विकास और पुनर्वास को केंद्र में रखते हुए कई पहल की हैं, जिसके परिणामस्वरूप नक्सलवाद अब अपने अंतिम चरण में है। केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी नीतियों और गृहमंत्री अमित शाह के सख़्त और निर्णायक कदमों का ही परिणाम है कि बस्तर सहित पूरा देश तेज़ी से नक्सलवाद से मुक्त हो रहा है। PM मोदी का विज़न ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ ज़मीन पर दिख रहा है और शाह जी की रणनीति ने नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने का मार्ग प्रशस्त किया है।”
No comments