Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

कोंडागांव की बेटी सुनीता नेताम ने रचा इतिहास, तीन खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर चयन, गांव में जश्न का माहौल

कोंडागांव । छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले का नाम रोशन करते हुए अनंतपुर की होनहार छात्रा सुनीता नेताम ने खेल जगत में इतिहास रच दिया है। शासकीय...


कोंडागांव
। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले का नाम रोशन करते हुए अनंतपुर की होनहार छात्रा सुनीता नेताम ने खेल जगत में इतिहास रच दिया है। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अनंतपुर की कक्षा आठवीं में अध्ययनरत सुनीता ने हाल ही में जगदलपुर में आयोजित 25वीं राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर तीन खेलों — 100 मीटर, 200 मीटर और 4×100 मीटर रिले रेस में राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन सुनिश्चित किया।अंडर-14 वर्ग में बस्तर संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए सुनिता ने 100 मीटर, 200 मीटर, लंबी कूद और रिले रेस में दमखम दिखाया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच उन्होंने तीन इवेंट्स में प्रथम स्थान प्राप्त कर सीधे लखनऊ में होने वाले नेशनल गेम्स के लिए क्वालीफाई किया। उनकी इस उपलब्धि के पीछे विद्यालय के पी.टी.आई. कुंजन लाल ठाकुर, शिक्षक चरण सिंह मरकाम और कन्या आश्रम अधीक्षिका खिलेश्वरी मरकाम का विशेष मार्गदर्शन रहा।

No comments