Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

आदिवासी युवती से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस, समाज में भारी आक्रोश

कवर्धा। आदिवासी युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में कवर्धा पुलिस ने 36 घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और प्रेस कॉन्फ्रेंस...


कवर्धा। आदिवासी युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में कवर्धा पुलिस ने 36 घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया है। आरोपियों को मौके पर ले जाकर सीन रीक्रिएट किया गया। इसके अलावा सभी का शहर में जुलूस भी निकाला गया। इस दौरान आदिवासी समाज के लोगों का जमकर आक्रोश देखने को मिला और उन्होंने आरोपियों को फांसी देने की मांग की। जानकारी के अनुसार, यह घटना 24 सितंबर की रात की है। पीड़िता अपने परिचित के घर ठहरी थी और रात करीब दो बजे विवाद के बाद घर से निकलकर बस स्टैंड की ओर जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार तीन युवकों ने उसे बहला-फुसलाकर सुनसान इलाके (अटल आवास के पीछे) ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया। आरोपियों ने घटना को अंजाम देने से पहले सिलोशन ट्यूब का नशा किया था। घटना के बाद आरोपियों ने पीड़िता को धमकी देकर बस स्टैंड के पास छोड़ दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही घटना से आक्रोशित आदिवासी समाज सड़क पर उतर आया और कलेक्टर कार्यालय का घेराव करते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। घटना को लेकर बढ़ रहे जनाक्रोश और चौतरफा दबाव के बीच कवर्धा पुलिस ने 36 घंटों के भीतर आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी पाई। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह छवाई ने मीडिया के सामने पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि तीनों आरोपी आदतन अपराधी हैं, जिन्होंने पहले बाइक के जरिए पीड़िता का अपहरण कर सुनसान इलाके में ले जाकर दुष्कर्म को अंजाम दिया। घटना को अंजाम देने से पहले तीनों आरोपियों ने सिलोशन ट्यूब का नशा किया था।

No comments