Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे उपराष्ट्रपति : सीपी राधाकृष्णन कल कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल, महतारी वंदन योजना की 21वीं किश्त भी करेंगे जारी

रायपुर. उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे हैं, जहां वे 5 नवंबर को कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उपराष्ट्रपति राधाकृष्...


रायपुर. उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे हैं, जहां वे 5 नवंबर को कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन के करकमलों से महिलाओं को महतारी वंदन योजना की 21वीं किश्त भी जारी की जाएगी। रायपुर एयरपोर्ट पर राज्यपाल रामेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उपराष्ट्रपति का स्वागत किया। उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन बुधवार को सुबह 10 बजे राजभवन से सेंध लेक के लिए रवाना होंगे, जहां आयोजित एयर शो में शामिल होंगे। इसके बाद 12:35 बजे राजनांदगांव के लिए रवाना होंगे, जहां लखपति दीदी सम्मेलन में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में CM साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भी मौजूद रहेंगे। वहीं उपराष्ट्रपति रायपुर में राज्योत्सव के समापन समारोह में भी शामिल होंगे। उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के करकमलों से छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना के लाभार्थी 69 लाख से अधिक महिलाओं को 21वीं किश्त के रूप में 647 करोड़ 28 लाख 36 हजार 500 रुपए की राशि जारी की जाएगी। लाभार्थी महिलाओं में 7658 महिलाएं बस्तर संभाग के उन गांवों की है, जो छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बीते 22 महीनों में संचालित माओवाद उन्मूलन अभियान के चलते माओवाद के प्रभाव से मुक्त हुए हैं। इन महिलाओं को पहली बार इस योजना का लाभ मिलेगा। उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन 5 नवम्बर को राजनांदगांव में आयोजित लखपति दीदी सम्मेलन में महतारी वंदन योजना की 21वीं किश्त की राशि हितग्राही महिलाओं के बैंक खाते में ऑनलाईन ट्रांसफर करेंगे।

No comments