गरियाबंद . राष्ट्रीय आजीविका मिशन से जुड़ने के बाद आजीविका के लिए बीसी सेंटर चलाने वाली मैनपुर ब्लॉक के धुरुवागुड़ी की खेमेश्वरी तिवारी प्रद...
गरियाबंद. राष्ट्रीय आजीविका मिशन से जुड़ने के बाद आजीविका के लिए बीसी सेंटर चलाने वाली मैनपुर ब्लॉक के धुरुवागुड़ी की खेमेश्वरी तिवारी प्रदेश की सबसे ज्यादा ट्रांजेक्शन कराने वाली बैंक सखी बन गई है. अमलीपदर कलस्टर की पीआरपी निधि साहू ने बताया कि खेमेश्वरी को 2019 में आजीविका मिशन से जोड़ा गया था. इसी साल शुरुआती प्रशिक्षण देने के बाद बीसी सेंटर की आईडी के साथ ही आजीविका मिशन से 60 हजार का लोन दिया गया. वह शुरू के दो साल मायूस थी. मेहनत लगन जारी रहा और फिर बीते दो वित्तीय वर्ष में लगभग प्रति वर्ष 2 करोड़ ट्रांजेक्शन करने वाली दीदी बन गई. महेश्वरी ने बताया कि प्रति माह अधिकतम 1200 हितग्राहियों को 20 से 25 लाख केश देती है. वृद्धा पेंशन, किसान समृद्धि, जीवन ज्योति, तेंदूपत्ता संग्राहक, छात्रवृत्ति समेत 12 योजनाओं से जुड़े ग्रामीण हितग्राहियों के माइक्रो एटीएम के जरिए आधार कार्ड और फिंगर प्रिंट स्कैन के जरिए यह भुगतान किया जाता है. इससे उसकी मासिक आय 20 हजार तक हो जाती है. बिहान योजना के जिला अधिकारी रमेश वर्मा बताते हैं कि जिले में 96 बीसी सेंटर हैं. प्रदेश में इसकी संख्या 3500 से ज्यादा है. इनमें से सर्वाधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने वाली बीसी सखी खेमेश्वरी है. वर्ष 2024 में 1.80 करोड़ और वर्ष 2025 में 2 करोड़ ट्रांजेक्शन कर प्रदेश की उत्कृष्ट बीसी सखी का खिताब भी हासिल किया है.

No comments