Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

छत्तीसगढ़ खेल जगत को बड़ा झटका : अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टर DSP रुस्तम सारंग ने संन्यास का किया ऐलान

रायपुर । छत्तीसगढ़ खेल विभाग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टर और डीएसपी रुस्तम सारंग (Rustam Sarang) ने खेल जगत से ...


रायपुर। छत्तीसगढ़ खेल विभाग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टर और डीएसपी रुस्तम सारंग (Rustam Sarang) ने खेल जगत से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर खेल प्रशिक्षण और सभी खेल गतिविधियों से अलग होने का ऐलान किया है। उनके पोस्ट से साफ झलकता है कि वे उपेक्षा से आहत होकर यह फैसला लेने को मजबूर हुए हैं। डीएसपी रुस्तम सारंग ने अपने पोस्ट में लिखा, “आज से अभी से खेल प्रशिक्षण और खेल की सभी गतिविधियों से मैं सन्यास की घोषणा करता हूं, भविष्य में मैं किसी प्रकार के खेल प्रशिक्षण और खेल गतिविधियों में सम्मिलित नहीं रहूंगा, कुछ दिनों से लगातार मेहसूस कर रहा हूं की मेरे 24 वर्षों के खेल अनुभव की अब राज्य या समाज को जरूरत नहीं, इसलिए मैं खेल प्रशिक्षण, खिलाडियों और खेल गतिविधियों से सन्यास की घोषणा करता हूं। जय जोहार।” बता दें कि रुस्तम सारंग को छत्तीसगढ़ के सर्वोच्च खेल अलंकरण से सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें वर्ष 2006-07 का शहीद कौशल यादव खेल पुरस्कार, 2007-08 का शहीद राजीव पाण्डेय खेल पुरस्कार और 2009-10 का गुंडाधुर सम्मान प्रदान किया गया है।

No comments