Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

छत्तीसगढ़ की रजत जयंती वर्ष में सिरपुर में हुई पर्यटन संभावनाओं पर छात्रों की शोध प्रतियोगिता एवं संगोष्ठी, विजेताओं को मिले नकद पुरस्कार

   रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश स्थापना के रजत जयंती वर्ष 2025 के अवसर पर छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड 8 से 21 दिसंबर तक प्रदेशभर में 14 विविध पर्यटन ...

 


 रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश स्थापना के रजत जयंती वर्ष 2025 के अवसर पर छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड 8 से 21 दिसंबर तक प्रदेशभर में 14 विविध पर्यटन गतिविधियों का आयोजन कर रही है। इसी श्रृंखला में होटल जोहार सिरपुर में 13 दिसंबर 2025 को छत्तीसगढ़ में पर्यटन की बढ़ती संभावनाएं विषय पर संगोष्ठी एवं शोधपत्र प्रस्तुति प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम ने स्थानीय युवाओं में पर्यटन जागरूकता जगाई और राज्य में पर्यटन की अपार संभावनाओं पर चर्चा को नई दिशा दी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिरपुर सरंपच श्रीमती पुष्पमली, श्री कृष्णा नंदेश्वर बौद्ध महासभा प्रमुख सिरपुर एवं श्री निहाल सोनकर उपस्थित रहे। इनकी मौजूदगी ने आयोजन को स्थानीय महत्व प्रदान किया। प्रतिभागियों ने छत्तीसगढ़ की पर्यटन क्षमताओं पर विचार-विमर्श किया।

गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल सिरपुर, कन्या आश्रम सिरपुर एवं गुड शेफर्ड स्कूल सिरपुर के 30 छात्र-छात्राओं ने शोधपत्र प्रस्तुत कर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रथम पुरस्कार 1500 रुपये नगद से मानसी साहू, द्वितीय पुरस्कार 1000 रुपये नगद से प्रीति गायकवाड एवं तृतीय पुरस्कार 700 रुपये नगद से सौम्या ठाकुर को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया एवं प्रमाण-पत्र भी दिए गए।  यह प्रतियोगिता युवा पीढ़ी को पर्यटन क्षेत्र से जोड़ने का प्रभावी माध्यम साबित हुई एवं छात्रों में रचनात्मकता जागृत हुई। रजत जयंती वर्ष राज्य के पर्यटन को वैश्विक पटल पर स्थापित करने में मील का पत्थर साबित हो रहा है।

No comments