Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

खुद को गोली मारने वाले जवान की हुई मौत, अत्यधिक रक्तस्राव की वजह से अस्पताल पहुंचने से पहले थमीं सांसें

नारायणपुर। जिला के थाना कोहकमेटा एरिया के कैंप कोड़नार में ड्यूटी पर मौजूद आरक्षक पिंगल जुरी ने आज सुबह अपनी रायफल से खुद को गोली मार ली. ...


नारायणपुर।
जिला के थाना कोहकमेटा एरिया के कैंप कोड़नार में ड्यूटी पर मौजूद आरक्षक पिंगल जुरी ने आज सुबह अपनी रायफल से खुद को गोली मार ली. सिर पर आई गंभीर चोट की वजह से अस्पताल पहुंचने के पहले ही जवान की मौत हो गई.सुबह जैसे ही आरक्षक पिंगल जुरी के खुद को गोली मारने की खबर आई, तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था कर उसे जिला हॉस्पिटल नारायणपुर ले जाया गया, लेकिन अत्यधिक रक्तस्राव के कारण अस्पताल पहुंचने के पहले ही जवान की सांसे थम गई. घटना के संबंध में प्राथमिक तौर पर आत्महत्या का कारण स्वास्थ्यगत कारण का होना पाया गया है. अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

No comments