रायपुर। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल काॅलेज (मैक), समता काॅलोनी रायपुर, में "एलुमनाई लेक्चर" का आयोजन किया गया। पूर्व छात्र-छात्राओ...
रायपुर। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल काॅलेज (मैक), समता काॅलोनी रायपुर, में "एलुमनाई लेक्चर" का आयोजन किया गया। पूर्व छात्र-छात्राओं द्वारा, अभी अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं को कैरियर गाइडेंस दिया गया। मैक के ऐसे एलुमनाई, जिन्होंने अध्ययन के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास एवं रेगुलर काॅलेज आने के द्वारा, अपने अनुभवों को साझा किया। अपने जूनियर्स को आने वाली परीक्षाओं हेतु मार्गदर्शन भी दिया।
विश्वविद्यालय की परीक्षा में लिखने का पैटर्न कैसा होना चाहिए एवं उसके लिए एक-एक स्टेप कैसे पालन करना चाहिए, बहुत ही अच्छे से, विस्तार से विस्तारित किया। रेगुलर काॅलेज आने से किस प्रकार, विषय को गहराई से समझा जा सकता है एवं उस आधार पर भविष्य में होने वाली परीक्षाओं में सफलता अर्जित की जा सकती है। आॅन-लाईन परीक्षा के बारे में बताये एवं उसमें भी किस तरह अच्छे से अच्छा प्रस्तुतीकरण देकर सफलता प्राप्त किया जा सकता है, इसकी जानकारी दिए। भविष्य में इसी तरह अपना, अपने माता-पिता, काॅलेज एवं समाज का नाम रौशन करेगें।
No comments