Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

2024 में मतदान केंद्रों की संख्‍या बढ़कर 24 हजार से अधिक हो चुकी है

   रायपुर। ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए छत्‍तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर मतदान केंद्रों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। 199...

 


 रायपुर। ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए छत्‍तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर मतदान केंद्रों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। 1998 में जहां सिर्फ 15,110 मतदान केंद्र थे, वहीं अब यह संख्या बढ़कर 24 हजार से अधिक हो चुकी है। निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों के मुताबिक बस्तर से लेकर सरगुजा व शहरी- ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए मतदान केंद्रों में वृद्धि की जा रही है। 2024 के लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा मतदान केंद्र रायपुर लोकसभा सीट में बनाया गया है। पहले चरण के चुनाव के लिए बस्तर में कुल 1961 मतदान केंद्र हैं, जिसमें से 191 संगवारी मतदान केंद्र, वहीं 36 युवा तथा 08 दिव्यांग मतदान केंद्र संचालित होंगे। निर्वाचन पदाधिकारियों के मुताबिक 2029 तक प्रदेश में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 30 हजार करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि लोगों को कम से कम दूरी पर मतदान केंद्र की सुविधा प्राप्त हो सके। इसमें सुदुर आदिवासी, बस्तर अंचल सहित वनांचल क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा केंद्र बनाएं जाएंगे।

No comments