Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

विश्व क्रिकेट में नेपाल टीम ने कीर्तिमान रच दिया

 नई दिल्ली। नेपाल ने टी20 क्रिकेट में एक बड़ा कारनामा किया है। एशियन गेम्स पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट से पहले ही मैच में न सिर्फ चौके-छक्के लग...

 नई दिल्ली। नेपाल ने टी20 क्रिकेट में एक बड़ा कारनामा किया है। एशियन गेम्स पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट से पहले ही मैच में न सिर्फ चौके-छक्के लगाए, बल्कि रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी। नेपाल की टीम ने अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। इस मैच में नेपाल ने कई विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं। आइए देखते हैं कि इस छोटी-सी टीम ने ऐसे कौन-से रिकॉर्ड बनाए हैं जो अन्य टीम नहीं बना पाई।

टी20 में 300 रन का रिकॉर्ड
मंगोलिया के खिलाफ मैच में नेपाल टीम ने 20 ओवर में 314 रन बनाए। उन्होंने 3 विकेट के खोकर इतना बड़ा स्कोर बना दिया। यह पहली बार है जब किसी टीम ने टी20 इंटरनेशनल मैच की एक पारी में 300 रन का आंकड़ा पार किया। नेपाल T20 इंटरनेशनल में 300 रन बनाने वाली पहली टीम बन गई है।
टी20 में सबसे तेज शतक
नेपाल टीम के बल्लेबाज कुशल मल्ला (Kushal Malla) ने टी20 इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ा। उन्होंने 34 बॉल में शतक लगाया है। कुशल 50 गेंदों पर 137 रन पर नाबाद रहे। उन्होंने 8 चौके और 12 छक्के लगाए।
दीपेंद्र सिंह ने जड़ा सबसे तेज अर्धशतक
इसके अलावा दीपेंद्र सिंह ऐरी (Dipendra Singh Airee) ने सबसे तेज अर्धशतक लगाया है। उन्होंने 9 गेदों में हाफ सेंचुरी जड़ दी। दीपेंद्र ने 6 छक्के और 2 चौके लगाए। उन्होंने टी20 में सबसे तेज अर्धशतक के मामले में युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया। दीपेंद्र सिंह 10 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए। युवराज ने 2007 में टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था।

No comments